मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंडी में प्याज किसानों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार, भीषण गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें

रतलाम कृषि मंडी प्याज बेंचने आए किसानों को 2 से 3 दिनों तक नीलामी और तुलाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रैक्टर-ट्राली से प्याज लेकर पहुंचे किसानों को मंडी में लाइन लगाकर नीलामी का इंतजार करना पड़ रहा है.

किसानों को प्याज बेचने करना पड़ रहा इंतजार

By

Published : Jun 12, 2019, 5:10 PM IST

रतलाम| कृषि मंडी में अव्यस्था के चलते प्याज बेंचने आए किसानों को 2 से 3 दिनों तक नीलामी और तुलाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रैक्टर-ट्रली से प्याज लेकर पहुंचे किसानों को मंडी में लाइन लगाकर नीलामी का इंतजार करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी होने के बाद भी किसानों को शेड की सुविधा नहीं मिल पा रही.

किसानों को प्याज बेचने करना पड़ रहा इंतजार
  • कृषि मंडी में हो रही प्याज की बड़ी मात्रा में आवक और बढ़े हुए दाम की वजह से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर प्याज बेंचने पहुंच रहे हैं.
  • मंडी की अव्यस्थाओं के चलते नीलामी के लिए किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
  • 2 दिनों से प्याज की नीलामी का इंतजार कर रहे किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली का अतिरिक्त भाड़ा तो वहन करना ही पड़ रहा है, वहीं किसानों को बारिश का भय भी सता रहा है.
  • मंडी के अधिकारियों का कहना है कि आवक अधिक होने और पास के जिले के किसानों के आने से मंडी में क्षमता से अधिक किसान और ट्रैक्टर-ट्राली आ रही हैं.
  • किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की गई है ताकि किसान को लाइन में नहीं लगना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details