सैलाना के अभयारण्य में इस साल नहीं पहुंचा एक भी खरमोर पक्षी, जलवायु परिवर्तन रही वजह - रतलाम।
सैलाना में खरमोर अभयारण्य में इस बार एक भी खरमोर पक्षी नहीं पहुंचा. दुर्लभ खरमोर पक्षी हर वर्ष बारिश के मौसम में प्रजनन के लिए सैलाना और आसपास के क्षेत्र में आते हैं. लेकिन इस वर्ष एक भी खरमोर पक्षी खरमोर अभयारण्य में दिखाई नहीं दिया है
सैलाना के अभयारण्य में इस साल नहीं पहुंचा एक भी खरमोर पक्षी
रतलाम। खरमोर लेसर फ्लोरीकन प्रजाति का पक्षी है, यह उत्तर पश्चिम महाराष्ट्र से लेकर पश्चिमी घाट तक के भारतीय क्षेत्र में पाया जाता है, लेकिन वर्षा ऋतु में मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के क्षेत्रों में प्रजनन के लिए पहुंचता है.