मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैलाना के अभयारण्य में इस साल नहीं पहुंचा एक भी खरमोर पक्षी, जलवायु परिवर्तन रही वजह - रतलाम।

सैलाना में खरमोर अभयारण्य में इस बार एक भी खरमोर पक्षी नहीं पहुंचा. दुर्लभ खरमोर पक्षी हर वर्ष बारिश के मौसम में प्रजनन के लिए सैलाना और आसपास के क्षेत्र में आते हैं. लेकिन इस वर्ष एक भी खरमोर पक्षी खरमोर अभयारण्य में दिखाई नहीं दिया है

सैलाना के अभयारण्य में इस साल नहीं पहुंचा एक भी खरमोर पक्षी

By

Published : Sep 5, 2019, 8:40 PM IST

रतलाम। खरमोर लेसर फ्लोरीकन प्रजाति का पक्षी है, यह उत्तर पश्चिम महाराष्ट्र से लेकर पश्चिमी घाट तक के भारतीय क्षेत्र में पाया जाता है, लेकिन वर्षा ऋतु में मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के क्षेत्रों में प्रजनन के लिए पहुंचता है.

सैलाना के अभयारण्य में इस साल नहीं पहुंचा एक भी खरमोर पक्षी
रतलाम के सैलाना में खरमोर पक्षी के लिए 1983 में संरक्षित क्षेत्र घोषित कर खरमोर अभयारण्य बनाया गया था, जहां हर वर्ष यह पक्षी प्रजनन के लिए पहुंचते थे. लेकिन घटते घास के मैदानों और जलवायु परिवर्तन के चलते अब इस पक्षी का मोह से भंग हो गया है, पिछले 10 वर्षों में यहां पहुंचने वाले खरमोर पक्षियों की संख्या लगातार घटी रही है . इस वर्ष भी मानसून समाप्त होने आया है, लेकिन एक भी खरमोर पक्षी सैलाना खरमोर खरमोर अभयारण्य में देखने को नहीं मिला है, वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन पक्षियों के आने और जाने को लेकर कोई ट्रैकिंग सिस्टम नहीं बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details