रतलाम। जिले के सैलाना क्षेत्र में 15 मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन रनर मतदान प्रतिशत बताने का काम करेंगे. इन 15 मतदान केंद्र पर किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. इसीलिए मतदान के दिन जिला मुख्यालय पर मतदान प्रतिशत और मतदान की जानकारी देने के लिये रनर की विशेष व्यवस्था की गई है. रनर के तौर पर मौजूद कर्मचारी मतदान की जानकारी लेकर मोटरसाइकिल, सायकल और पैदल नेटवर्क एरिया में पहुंच कर जिला मुख्यालय तक पहुंचाएगा.
रतलाम के 15 मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे रनर, वोटिंग की ताजा जानकारी पहुंचाएंगे जिला मुख्यालय - Ruchika Chauhan
रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में 15 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. इन 15 मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन रनर मतदान प्रतिशत बताने का काम करेंगे.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि जिले में ऐसे 15 मतदान केंद्र है, जहां रनर की व्यवस्था की जा रही है. दरअसल, रतलाम की सैलाना तहसील पहाड़ियों वाला इलाका है, जिसके कई गांवो में मोबाईल नेटवर्क नहीं है. सैलाना के 15 पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जो शेडो एरिया में आते है. जिला निर्वाचन विभाग ने यहां मतदान संबंधी जानकारी जिला मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए रनर की व्यवस्था की है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया है कि ऐसे मतदान केंद्रों पर रनर के तौर पर कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो मतदान की ताजा जानकारी लेकर पैदल, सायकल और मोटरसाइकिल का प्रयोग कर नेटवर्क एरिया में पहुंच कर जिला मुख्यालय तक जानकारी देगा.
कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा चुनावों में इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है और बाकी मतदान केंद्रों की तरह ही इन मतदान केंद्रों की जानकारी भी चुनाव आयोग को समय पर दी गई थी. बहरहाल विधानसभा चुनावों में रनर व्यस्था का सफल प्रयोग किया जा चुका है. वहीं 1 बार फिर लोकसभा चुनावों में रनर की व्यवस्था 15 मतदान केंद्रों पर की गई है. हालांकि पुलिस विभाग की मदत से वायरलेस सेटअप भी ऐसे शेडो क्षेत्रों में लगाए जाते हैं, लेकिन ऐसे शेडो एरिया में रनर व्यवस्था ही कारगर साबित हो रही है.