रतलाम।जिले भर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जहां दिनदहाड़े मंडी व्यापारी के मुनीम की आंख में मिर्ची झोककर 9 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. यह पूरी घटना प्रताप नगर ओवरब्रिज की बताई जा रही है.
दरअसल महादेव ट्रेडर्स के मुनीम लक्ष्मी नारायण अपनी गाड़ी से एक बैग में 9 लाख रूपये लेकर मंडी जा रहे थे, इस दौरान पीछा कर रहे बदमाशों ने मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंककर उन्हें गाड़ी से गिरा दिया. वहीं बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल मुनीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश तेज कर दी है. वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.