मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन लाख देकर कराई शादी, तीन दिन बाद फांसी पर झूलता मिला युवक

रतलाम जिले में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला था, जिसकी हत्या का आरोप परिजन ने लुटेरी दुल्हन गैंग पर लगाया है. बता दें कि मृतक की शादी मैरिज ब्यूरो के जरिए एक लड़की से की गई थी, फिलहाल दुल्हन फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Robbery bride accused of murder
लुटेरी दुल्हन पर हत्या का आरोप

By

Published : Jul 30, 2020, 10:30 PM IST

रतलाम। सैलाना में बुधवार को फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवक लाश के मामले में मृतक के बांसवाड़ा (राजस्थान) से आए परिजन ने लुटेरी दुल्हन गैंग पर धोखाधड़ी करने और युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि सैलाना थाना पुलिस को बांसवाड़ा जिले के घलकिया निवासी महेंद्र कलाल का शव शिकारबाड़ी क्षेत्र में फांसी के फंदे पर लटका मिला था. युवक की तीन दिन पूर्व ही नौगांव निवासी मीनाक्षी से शादी हुई थी.

लुटेरी दुल्हन पर हत्या का आरोप

युवक के परिजन ने मैरिज ब्यूरो संचालित करने वाले एजेंट के जरिए यह शादी तीन लाख देकर करवाई थी. शादी के चौथे दिन ही संदिग्ध हालत में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. जबकि दुल्हन अपने परिजन के साथ फरार हो गई है. युवक के परिजन ने लुटेरी दुल्हन गैंग पर धोखाधड़ी करने और महेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का महेंद्र कलाल कुवैत में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और छह माह पहले ही अपने गांव लौटा था.

मंगलवार रात से ही दुल्हन गांव से फरार है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या या आत्महत्या. जिले में इससे पहले भी लुटेरी दुल्हन गैंग के कई मामले सामने आ चुके हैं, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details