रतलाम: जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां आलोट पाटन मार्ग पर बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
रतलाम: बाइक और कार में जोरदार भिड़ंत, एक घायल - Road accident case found ratlam
रतलाम जिले में बाइक और कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना का मामला
दरअसल बाइक सवार गोवर्धन केसर सोमवार करीब 4 बजे आलोट से गांव जा रहा था, तभी पाटन की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक चकनाचूर हो गई.
वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची आलोट पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉ. अब्दुल कादरी ने बाइक सवार की गंभीर हालत होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार चालक दिनेश पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है.