मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पशुपालकों के साथ हुई लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - लूट का खुलासा

पशुपालकों के साथ लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, आरोपी मोगिया गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Loot in Ratlam
पशुपालकों के साथ लूट

By

Published : Feb 14, 2021, 1:30 PM IST

रतलाम।जावरा में पशुपालकों के साथ लूट करने वाले मोगिया गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

  • मोगिया गैंग ने पशुपालकों से की लूट

राजस्थान में निवास करने वाले कई पशुपालक अपनी भेड़ बकरियों के साथ हरियाली और पानी की तलाश में राजस्थान से पैदल चलकर मध्यप्रदेश में हर साल पहुंचते हैं, यह सिलसिला लम्बे अरसे से चला आ रहा है, अपने परिवार और पशुओं के साथ गड़ेरिये (पशुपालक) पैदल सफर करते हैं, सफर के दौरान रात होने पर हरियाली और पानी वाली जगह देखकर रात में डेरा डालकर अपना और पशुओं के भोजन का इंतजाम करते हैं, रात में आधे लोग आराम करते और आधे लोग पहरा देते हैं, ऐसा ही एक गड़रिया परिवार 5 फरवरी को कालुखेड़ा थाना के ग्राम सेमलिया मजरा पर पहुंचा, इसी दौरान कुछ बदमाश अचानक पहुंचे और गड़रिया परिवार के दो लोगों को उन्ही की पगड़ी से बांधकर उनके साथ मारपीट की और उनके पास रखे नकदी, आभूषण और उनकी भेड़े चुराकर ले अपने साथ ले गए.

पशुपालकों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, मामले में थाना प्रभारी विजय सनस और उनकी टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाली मोगिया गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में और भी आरोपी शामिल होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

  • पुलिस रिमांड में आरोपी, पूछताछ जारी

पुलिस ने 13 फरवरी को गोवर्धन मोंगिया और गोविन्द मोंगिया को मंदसौर से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से मोबाइल, घटना के समय पहने हुए कपड़े और अपराध मेंं गड़रियों से लूटी गई एक भेड़, 5 हजार नकदी और 1 मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details