रतलाम। जिले के चार नगरीय निकाय के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया आज कलेक्टर की अध्यक्षता में पूर्ण की गई. जावरा नगर पालिका के 30 वार्ड सहित नामली, बड़ावदा और ताल नगर परिषद के 15 वार्ड के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई. वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया को सभी राष्ट्रीय पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के समक्ष किया गया. जिसमें पर्चियां डालकर आरक्षित वर्ग के वार्ड का ड्रा निकाला गया.
कलेक्टर की मौजूदगी में नगरीय निकाय वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद - आरक्षण प्रक्रिया पूरी
रतलाम के चार नगरीय निकायों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके लिए आयोजित की गई बैठक में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों के अलावा आगामी निकाय चुनाव में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार भी शामिल हुए.
मध्यप्रदेश में अब नगरी निकाय चुनाव में महापौर व अध्यक्ष का चयन अप्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाना है, जिसकी वजह से आगामी निकाय चुनाव में भाग लेने वाले नेताओं और पार्टियों में इस आरक्षण प्रक्रिया को लेकर खासी रूचि देखी गई. खास बात यह रहेगी कि इस बार नगरी निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और अध्यक्ष का चयन किया जाना है, जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों के साथ भावी उम्मीदवारों में भी आरक्षण प्रक्रिया को लेकर उत्साह देखा गया.
5 वार्डों की आरक्ष प्रक्रिया बाकी
बहरहाल जिले के कुल 9 नगरीय निकायों में से 4 निकायों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जबकि रतलाम नगर निगम सहित आलोट और पिपलोदा में परिसीमन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के चलते वार्ड आरक्षण प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है.