रतलाम। आमतौर पर सांप देखते ही लोगों को डर लगता है और घबराहट होने लगती है, वहीं कई लोग उसे लाठी पत्थर से मारने भी लगते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो एक सांप की जान बचाने के लिए, अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. रतलाम के एक गांव में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां एक शख्स, सांप को बचाने के लिए पानी से लबालब ने 7O फीट गहरे कुएं में उतर गया, जबकि उसे तैरना तक नहीं आता था. युवक ने सांप को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया.
मामला रतलाम जिले के बड़ायला माताजी गांव का है, जहां किसान हीरालाल पाटीदार के कुएं की खुदाई के लिए मजदूर एक कुएं में उतरा तो उसका सामना सांप से हो गया. मजदूर सांप को मारते इसके पहले किसान ने सर्पमित्र और शिक्षक गणेश मालवीय को कॉल कर कुएं में सांप होने की जानकारी दी, जिसके बाद गणेश मालवीय ने मौके पर पहुंचकर सांप को कुएं से निकालने का फैसला लिया और सिर्फ रस्सी के सहारे जान पर खेलकर 70 फीट गहरे कुएं में उतर कर सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.