रतलाम।जिले के आलोट में गुरुवार को शंकर सवारी समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर रूचिका चौहान से रतलाम उनके कार्यालय पर मुलाकात की और 17 अगस्त सोमवार को आलोट मे निकाली जाने वाली भगवान अनादिकल्पेश्वर महादेव की अंतिम शाही सवारी को नगर में निकालने की अनुमति देने के तहत एक अनुरोध पत्र सौंपा है. जिसमें समिति ने लिखा है कि कोरोना महामारी के चलते शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार तीन शंकर सवारी मंदिर परिसर में ही निकाली गई है और इस दौरान समिति एवं श्रद्धालुओं ने प्रशासन को पूरा सहयोग किया है.
महादेव की अंतिम शाही सवारी निकालने के लिए मांगी अनुमति, रतलाम कलेक्टर को सौंपा अनुरोध पत्र - Ratlam News
रतलाम जिले के आलोट नगर में शंकर सवारी समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर रुचिका चौहान से रतलाम में मुलाकात कर आलोट में निकाले जाने वाली भगवान महादेव की अंतिम शाही सवारी 17 अगस्त को नगर में निकालने के लिए अनुमति के लिए अनुरोध पत्र सौंपा है.
![महादेव की अंतिम शाही सवारी निकालने के लिए मांगी अनुमति, रतलाम कलेक्टर को सौंपा अनुरोध पत्र Ratlam News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8413073-884-8413073-1597385591457.jpg)
समिति के लोगों का कहना है कि क्षेत्रवासियों की भावनाऐं एवं समिति की ओर से अनुरोध है कि 17 अगस्त को निकाली जाने वाली आखिरी सवारी नगर मे निकालने की अनुमति प्रदान करें, ताकि नगर में सवारी निकालने की परपंरा कायम रह सके. प्रशासन द्वारा तय मार्ग पर ही सवारी निकाली जाकर पालकी को आसपास घेरा बनाकर सुरक्षित कर और सोशल डिस्टेंसिग और दर्शनार्थिंयों के लिए दूर से ही मास्क लगाकर भगवान के दर्शन करने की व्यवस्था प्रशासन की देखरेख में की जाएगी. कलेक्टर से मुलाकात करने वालों में शंकर सवारी समिति के अध्यक्ष शांतिलाल कामरिया, सचिव शैलेष ऑचलिया, उपाध्यक्ष विजयसिंह परिहार आदि थे.
TAGGED:
रतलाम न्यूज