रतलाम। कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में रविवार को जावरा शहर के लिए राहत की खबर आई. पिछले करीब एक सप्ताह से जावरा के युवा किराना व्यापारी की रिपोर्ट का इंतजार पूरे शहर को था, जो कि रविवार को सुबह में नेगेटिव आई.
जावरा में युवा किराना व्यापारी की रिपोर्ट आई नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस - ratlam medical college
रतलाम के जावरा में युवा किराना व्यापारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही रविवार को जांच के लिए भेजे 94 सैंपल में से 24 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
जावरा में युवा किराना व्यापारी की रिपोर्ट आई नेगेटिव
वहीं अब रियावन से रतलाम पहुंचे व्यक्ति की रिपोर्ट आना बाकि है. इधर शहर की एक गैस एजेंसी संचालक को सर्दी और बुखार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. उसके बाद रविवार को उसके परिवारजनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजते हुए 94 सैंपल जांच के लिए और भेजे गए हैं. जिसके बाद अब जावरा शहर के 24 जांच सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि हैं.