रतलाम। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई है. जावरा रोड क्षेत्र में एक 75 वर्षीय महिला की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है. कोरोना पीड़ित महिला पिछ्ले हफ्ते से ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती हैं. जहां महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं जावरा फाटक रोड में कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद इस क्षेत्र को नया कंटोनमेंट जोन बनाया गया है. इसके बाद से जिले में अब कुल 6 कंटोनमेंट जोन बन चुके हैं.
एक और कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, रतलाम में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 14 - एमपी कोरोना न्यूज
जावरा इलाके में एक 75 वर्षीय महिला की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है. कोरोना पीड़ित महिला पिछ्ले हफ्ते से ही क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती हैं. जहां महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
बुजुर्ग महिला
बता दें कि, जिस महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है उसको पहले से ही मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया है. महिला के परिवार को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है.
Last Updated : Apr 29, 2020, 7:57 PM IST