रतलाम नगर निगम ने ऐसी जगह बनाए रैन बसेरे, जहां नहीं पहुंच पा रहे जरूरतमंद लोग - reality check of ratlam raine basera
रतलाम में रैन बसेरा योजना के तहत बनाए गए आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया, जिसमें व्यवस्था औसत दर्जे की पाई गई.
रैन बसेरे का रियलिटी चेक
रतलाम। सर्दियों के मौसम में निराश्रित और खुले में सोने वाले लोगों के लिए नगर निगम द्वारा रैन बसेरे संचालित किए जाते हैं. इन्हीं रैन बसेरों और आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने किया. जब ईटीवी भारत की टीम रतलाम के दो रैन बसेरों में पहुंची, तो एक में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, वहीं दूसरे में 6 लोग रात गुजारने के लिए पहुंचे थे.