रतलाम। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ललित मेहता को इस बार शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर ललित मेहता को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से ये सम्मान मिलेगा. ये पांचवीं बार है, जब रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय के किसी शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने जा रहा है. इसके पहले भी उत्कृष्ट विद्यालय के चार अन्य 4 शिक्षकों को ये सम्मान मिल चुका है.
शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक ललित मेहता को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित - शिक्षक ललित मेहता
रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक ललित मेहता को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जाएगा. ललित मेहता तकनीक में नवाचार कर छात्रों को विज्ञान पढ़ाते हैं.
शिक्षक ललित मेहता बच्चों को विज्ञान पढ़ाते हैं. पढ़ाने की तकनीक में नवाचार का उपयोग कर छात्रों को स्मार्ट क्लास और वर्चुअल क्लास रूम में खुद के तैयार किए गए वीडियो से पढ़ाते हैं. जिसके लिए उन्हें पूर्व में राज्यपाल अवार्ड भी मिल चुका है और अब उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड मिलने जा रहा है. अपने शिक्षक को राष्ट्रपति अवार्ड मिलने कि घोषणा से छात्रों में उत्साह का माहौल है.
ललित मेहता छात्रों को विज्ञान विषय वीडियो के जरिए पढ़ाकर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार ला रहे हैं. ललित मेहता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के बच्चों और स्कूल प्रबंधन को दिया है.