मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम रेल मंडल के नये डीआरएम ने किया पदभार ग्रहण - 52वें डीआरएम

रतलाम रेल मंडल के 52वें डीआरएम विनीत गुप्ता ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है, जहां उनके सामने बड़ी उपलब्धियों की विरासत के साथ रेल मंडल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की चुनौती भी सामने होगी.

रतलाम रेल मंडल के 52वें डीआरएम विनीत गुप्ता ने किया आज पदभार ग्रहण

By

Published : Nov 20, 2019, 8:41 PM IST

रतलाम। जिले में रेल मंडल के नए डीआरएम विनीत गुप्ता ने आज पदभार ग्रहण कर लिया और विनीत गुप्ता रतलाम रेल मंडल के 52वें डीआरएम बन गये हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत ने पूर्व और नए डीआरएम से चर्चा की. जिसमें पूर्व डीआरएम आरएन सुनकर ने रतलाम रेल मंडल कि 2 वर्षों की उपलब्धियां बताते हुए मीडिया को भी इसका श्रेय दिया.

रेल मंडल के नये डीआरएम ने किया पदभार ग्रहण


वहीं नए डीआरएम विनीत गुप्ता ने पिछले 2 वर्षों में रतलाम रेल मंडल की प्रगति को और आगे ले जाने की बात कही है. पूर्व डीआरएम आरएन सुनकर ने नए डीआरएम को पदभार ग्रहण कराते हुए कहा कि रतलाम रेल मंडल में मीडिया, जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों के सहयोग से स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, इंदौर पातालपानी हेरिटेज ट्रेन, तीन रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज लगवाना प्रमुख कार्य रहे हैं. वहीं नए डीआरएम विनीत गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर कहा कि बीते 2 वर्षों में रतलाम रेल मंडल की जो प्रगति देखी है उसे और आगे ले जाने का मेरा प्रयास रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details