रतलाम।जिले के पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड और शहर के सबसे दूषित क्षेत्र को स्वच्छता अभियान ने बदल दिया है. करमदी रोड के हालात इन दिनों बदल चुके हैं. कचरे के ढेर से भरे रहने वाले ट्रेचिंग ग्राउंड पर अब रतलाम का सबसे सुंदर अटल उद्यान बनकर तैयार हो चुका है. शहर कि जिस जगह के पास से गुजरने से भी आम लोग कतराते थे, वहां अब सुबह-शाम घूमने वालों की भीड़ नजर आती है. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से ढाई हेक्टेयर जमीन पर बने शहर के पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड का कायाकल्प किया गया है. जहां अब अटल उद्यान आसपास के रहवासियों को अपनी और आकर्षित कर रहा है.
ट्रेचिंग ग्राउंड को अटल उद्यान में किया गया तब्दील. एक करोड़ 93 लाख की लागत से बदली तस्वीर
दरअसल रतलाम शहर के करमदी रोड पर ट्रेचिग ग्राउंड में प्रतिदिन शहर का सैकड़ों टन कचरा डंप किया जाता था. जिससे वहां कचरे के बड़े-बड़े ढेर लग गए थे. जिसकी वजह से सालों तक क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों और सड़क से निकलने वाले राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. प्रदूषित हवा और दुर्गंध की वजह से आम लोग यहां से गुजरने से भी कतराते थे. इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगभग ढाई हेक्टेयर क्षेत्र में फैले कचरे के ढेर पर एक करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से सुंदर अटल उद्यान का निर्माण किया गया है. जहां सुंदर पेड़ पौधों के साथ ओपन जिम और बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं. वहीं अटल उद्यान के पास ही सीवरेज लाइन के गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिये प्लांट भी बनाया गया है.
ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने से लोग हो रहे बिमारी का शिकार
कचरे के ढेर और गंदगी से भरे रहने वाले करमदी रोड क्षेत्र के रहवासी सालों से गंदगी और प्रदूषण की समस्या से परेशान थे. यहां अब सुंदर अटल उद्यान बनने से क्षेत्र के रहवासियों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. क्षेत्र के रहवासी बताते हैं कि पहले यहां कचरे के ढेर में अक्सर आग लगाई जाती थी. जिससे पूरे क्षेत्र में प्रदूषण के फैलता था. वहीं आवारा कुत्तों का भी यहां आतंक रहता था. लेकिन इसी ट्रेचिंग ग्राउंड पर बने उद्यान में क्षेत्र के रहवासी सुबह-शाम अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.