रतलाम। प्रदेशभर में जारी शीतलहर के साथ रतलाम में भी पारा 5 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. वहीं जिले में बीती रात मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है. यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर पाला गिरने की संभावना बढ़ गई है. बीती रात तापमान इतना कम था कि फसलों की पत्तियों और पाइप लाइनों पर बर्फ की परत जम गई है. वहीं सुबह-सुबह कोहरे की वजह से भी सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है.
रतलाम में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री तक पहुंचा, फसलों और पाइप लाइनों पर जमी बर्फ की परत - Minimum temperature 5 degree
रतलाम में पारा 5 डिग्री से नीचे तक लुढ़क गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर पाला गिरने की संभावना भी बढ़ गई है और इस वजह से सड़कों पर भी विजिबिलिटी कम हो गई है.
रतलाम में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री तक पहुंचा
दरअसल न्यूनतम तापमान में उत्तरी हवाओं के कारण बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम साफ हो जाने की वजह से भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है और शहरी क्षेत्रों में भी कोहरे और ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
बहरहाल ठंड के इस यू-टर्न से किसानों को अपनी फसलों में पाला पड़ने का डर सताने लगा है, वहीं शहरी क्षेत्र में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.
Last Updated : Jan 11, 2020, 3:17 PM IST