मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे के लिए रतलाम में होगा टोटल लॉकडाउन, सीमाएं सील

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रतलाम जिले को 24 घंटें के लिए टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है, जिसके लिए रतलाम जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं.

Total lockdown will be Ratlam for 48 hours
24 घंटे के लिए रतलाम में होगा टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 6, 2020, 7:37 PM IST

रतलाम।मंगलवार के दिन रतलाम जिले को टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है, जिसके लिए जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. सीमावर्ती जिले उज्जैन और इंदौर में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन ये फैसला लिया है. लॉकडाउन के दौरान शहर की चुनिंदा दवाई और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी और आम लोगों को आकस्मिक चिकित्सा और दवाई के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी.

24 घंटे के लिए रतलाम में होगा टोटल लॉकडाउन

रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने 7 अप्रैल को जिले को पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. पिछ्ले हफ्ते 31 मार्च को भी जिले को पूर्ण लॉकडाउन किया गया था. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि इस दौरान जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान दवाई की अधिकृत दुकानों और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी, जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details