रतलाम। शहर से सटे गांव के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल का टीचर छात्राओं को जमकर पीट रहा है. वो एक एक कर उन बच्चों को मारता है जो पहाड़ा नहीं सुना पा रहे थे. टीचर ने इतनी बेदर्दी से बच्चों की पिटाई की है कि जो भी वीडियो देख रहा है सहम जा रहा है. इन छोटी-छोटी बच्चियों ने गलती यह की है कि वो पहाड़ा के साथ-साथ कुछ अक्षर नहीं पढ़ पा रही थीं. जिस शिक्षक ने बच्चों की पिटाई की उसका नाम जिनेन्द्र मोगरा है. (Ratlam Teacher Cruelty video viral) (girl students thrashed in madhya pradesh)
पहाड़ा नहीं सुना पाने पर टीचर ने की बच्चियों की अंधाधुंध पिटाई क्या है पूरा मामला: मामला सरकारी कन्या प्राथमिक शाला का है, जहां यह घटना घटी है. शहर के पास ही पिपलौदा विकासखंड है जहां के मामटखेड़ा में बच्चियों का स्कूल है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीचर बच्चों को एक-एक कर अपने पास बुलाता है और फिर उन्हें पहाड़ा सुनाने को कहता है. बोर्ड के पास बुलाकर कुछ अक्षर की जानकारी भी मांगता है. जब बच्चियां शिक्षक के सवाल का जवाब नहीं दे पातीं तो वो उन्हें लगातार और जमकर तमाचे मारता है. (javra girls slapped for math mistakes)
टीचर पर हुआ एक्शन: इस बेरहम टीचर ने जिन दो छात्राओं को मारा उनके परिजन घटना से नाराज हैं, इसके साथ ही क्लास की अन्य छात्राएं भी काफी डरी हुई हैं. क्लास में जो बच्चियां पढ़ाई के लिए आई थीं, उनकी उम्र महज 8 और 9 साल है. शिक्षक जिस क्लास में पिटाई कर रहा है, उसमें 15 छात्राएं थीं. इस घटना के सामने आने के बाद और परिजन के शिकायत के बाद DEO यानि जिला शिक्षा अधिकारी KC शर्मा ने टीचर को तत्काल सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच की भी अनुशंसा कर दी गई है.
Seoni School Bike Wash: स्कूल टाइम में पढ़ाई की जगह बच्चों से बाइक धुलवा रहे थे शिक्षक महोदय, वीडियो हुआ वायरल तो देने लगे अजब-गजब दलील
SDM का बयान: इस बारे में SDM जावरा हिमांशु चतुर्वेदी का कहना है कि, "बच्चियों को पढ़ाई के दौरान बेरहमी से मारना गलत है और ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बच्चों को प्यार से समझाने और पढ़ाने की जरुरत है ना की मारपीट करने की. पढ़ाने के कई तरीके हैं जो काफी सरल भी हैं." (javra girls slapped for math mistakes)