रतलाम।शहर के पिपलोदा तहसील में एक रात में चोरों ने 4 स्थानों पर चोरी का प्रयास किया, जिसमें से 3 स्थानों पर उन्हें सफलता मिली. एक ही रात में हुई 3 स्थानों पर चोरी से चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है.
- पहला मामलाः दादवाड़ी मंदिर में चोरी
नगर के श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम जैन दादावाड़ी तहसील कार्यालय के पास एक कच्चे मकान और सेलाना रोड स्थित सीमेंट की पक्की दुकान में चोरों ने सेंध लगाई. चोरों ने मंदिर से करीब 1 लाख 65 हजार नगदी और 7 हजार कीमत के चांदी के जेवर चोर ले गए. जैन दादावाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई, जिसमें 2 चोर दानपेटी उठाकर बाहर ले जाते हुए दिख रहे है और तीसरा साथी बाहर निगरानी कर रहा था. वहीं चोरों ने तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा गारंटी कार्यालय के दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन ताला नहीं टूटने पर चोर भाग निकले. वहां भी यहीं चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे है.
- दूसरा मामलाः कच्ची झोपड़ी में चोरी
दूसरी वारदात मंडी परिसर के पास बनी कच्ची झोपड़ी में हुई. दिलीप गाडोलिया ने बताया कि दरवाजे की कुंडी लगाकर सभी सो रहे थे. चोरों ने कुंडी खोलकर ड्रम में रखे 5 हजार रुपए नगद और 7 हजार कीमत के चांदी के जेवर ले गए. नींद खुली तो बाइक पर तीन युवकों को भागते देखा.
- तीसरा मामलाः बिल्डिंग मटेरियल दुकान में चोरी