रतलाम। शहर में लगातार हो रही चोरियों और अपराधों से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक खुद ड्यूटी पॉइंट्स और सिटी सर्विलांस की चेकिंग में जुटे हैं. बीते दिनों शहर में हुई चोरी की दो दर्जन से अधिक वारदातों और चाकूबाजी की वारदातों के बाद रतलाम एसपी ने सभी थाना प्रभारियों की क्लास ली थी और रात में गश्त के दौरान अधिक से अधिक पॉइंट कवर करने और सिटी सर्विलेंस से अपराधियों की हर हरकत पर पैनी नजर रखने के निर्देश जारी किए थे. बीते दो दिनों से खुद पुलिस अधीक्षक भी रात्रि गश्त और सिटी सर्विलांस पर नजर रखे हुए हैं.
अपराध बढ़ने के बाद एक्शन मोड में जिले के एसपी, पेट्रोलिंग और सिटी सर्विलांस पर नजर
रतलाम में तेजी से बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के चलते अब पुलिस विभाग अपने फुल एक्शन मोड में नजर आ रहा है. बीते दो दिनों से खुद पुलिस अधीक्षक भी रात्रि गश्त और सिटी सर्विलांस पर नजर रखे हुए हैं.
दरअसल, रतलाम शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाओं में अचानक इजाफा हुआ है. लेकिन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में रतलाम पुलिस को सफलता अर्जित नहीं हो पा रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद और पुलिस की किरकिरी होने लगी थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और रात्रि गश्त में मुस्तैदी बरतने के सख्त निर्देश जारी किए थ, जिसके बाद अब खुद पुलिस अधीक्षक रात में सभी थानों की पुलिस गश्त और सिटी सर्विलांस सिस्टम का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. रात्रि में गश्त के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने दी है .
बहरहाल लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अब खुद मोर्चा संभाला है. बीते दो दिनों से पुलिस अधीक्षक रात में खुद सिटी सर्विलांस और गश्त पॉइंट का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं.