रतलाम। एमपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आने वाले त्योहारों को लेकर जिले में भीड़ ना बढ़ाने की अपील की है. रतलाम एसपी ने ईद और रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे लोगों से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
जिले में कोरोना के बढ़ते मामले, एसपी ने की लोगों से त्योहारों पर सावधानी बरतने की अपील - रतलाम जिला प्रशासन
अनलॉक के बाद से रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आने वाले त्योहारों को लेकर जिले में भीड़ ना बढ़ाने की अपील की है.
बता दें कि अनलॉक के बाद से रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में ईद और रक्षाबंधन के त्योहारों की वजह से बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते अब रतलाम पुलिस अधीक्षक ने अपील जारी करके लोगों से अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. दरअसल जुलाई महीने में रतलाम जिले में कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और जिले में अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इन दिनों ईद और रक्षाबंधन के त्योहार की वजह से बाजारों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने लोगों से घरों में रहकर ही त्योहार मनाने और बाजार में भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मुताबिक रतलाम जिले में पिछले दिनों सामने आए मरीजों में सर्वाधिक संख्या व्यापारी वर्ग और युवाओं की है जो लॉकडाउन खुलने के बाद घरों से बाहर निकलकर शहर के व्यस्ततम इलाकों में जा रहे हैं.