मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत - इंदौर में विवाद

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रक को जब्त कर लिया है.

ratlam road accident
रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Feb 21, 2023, 12:41 PM IST

रतलाम/इंदौर।मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिंडत हो गई. जहां हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर में दो पक्षों में विवाद हो गया. धर्मशाला में ताला डालने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई.

रतलाम में सड़क हादसा: दरअसल, रतला में ट्रैक्टर-ट्राली की बाइक से टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सैलाना थाना क्षेत्र के आडवानिया-ईसरथुनी रोड पर गोवर्धनपुरा गांव के पास सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. सैलाना पुलिस थाने के प्रभारी अयूब खान ने बताया कि कुछ ग्रामीण बाद में बाइक सवार 19 और 20 साल के दो लोगों और एक 16 साल के लड़के को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sheopur Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत, 15 घायल

इंदौर में दो पक्षों में विवाद: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक धर्मशाला पर एक समाज से संबंधित कुछ लोगों ने ताला लगा दिया. जब इस बात की जानकारी दूसरे समाज से जुड़े हुए कुछ लोगों को लगी तो उन्होंने आपत्ति ली. इसके बाद दोनों समाज धर्मशाला पर ताले लगाने की बात को लेकर आमने-सामने हो गए और जमकर विवाद हुआ. फिलहाल इस पूरे मामले में एक पक्ष शिकायत लेकर जब थाने पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की है.

उचित कार्रवाई की मांग: तुकोगंज थाना क्षेत्र की गोमा की फेल में धर्मशाला के कब्जे को लेकर दो पक्षों का विवाद हो गया. जिसमें पटेल समाज और कोरी समाज के लोगों का विवाद हुआ था. जहां युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई. पीड़ित के मुताबिक क्षेत्र में उनकी धर्मशाला है जिसमें पटेल समाज के लोगों द्वारा ताला लगा दिया गया. जब कोरी समाज के लोगों ने ताला खोलने की कोशिश की तो उस बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद घायल हालत में पीड़ित थाने पहुंचे. जहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद घायलों के साथ समाज के लोग कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे, जहां उचित कार्रवाई के लिए मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details