मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ratlam Road Accident: फोरलेन पर बेकाबू कार, काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, 4 की मौत 8 से ज्यादा घायल - Ratlam car crushed laborers

रतलाम जिले में सड़क दुर्घटना का बड़ा मामला सामने आया है. [Ratlam Road Accident] फोरलेन पर काम कर रहे 4 मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार कुचलते हुए लिकल गई. घटना में 8 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है. घायलों को लोडिंग वाहन में भरकर अस्पताल ले जाया गया. घटना महू-नीमच हाईवे पर सातरुंडा के समीप ग्राम जमुनिया के पास की बताई जा रही है.

Ratlam Road Accident
रतलाम सड़क हादसा

By

Published : Nov 15, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 8:56 PM IST

रतलाम।जिले में फोरलेन पर काम कर रहे 4 मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार कुचलते हुए लिकल गई. घटना में 8 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है. घायलों को लोडिंग वाहन में भरकर अस्पताल ले जाया गया. घटना महू-नीमच हाईवे पर सातरुंडा के समीप ग्राम जमुनिया के पास की बताई जा रही है. बिलपांक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रतलाम में सड़क हादसा

मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई कार:हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, मजदूर फोरलेन कि साईडिंग पर काम कर रहे थे. लगभग 100 मीटर दूरी पर संकेत भी लगा रखे थे. इसके बाद भी तेज रफ्तार कार फोरलेन पर काम रहे मजदूरों को रौंदते हुए निकल गई. यह हादसा इतना भयंकर था कि, 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मजदूर एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मृतक यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं.

रतलाम: ड्यूटी पर लौट रही महिला आरक्षक हुई हादसे का शिकार, मौके पर मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिस:घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों के साथ टोल कर्मी भी मौके पर पहुंचे. इन्होंने एंबुलेंस और लोडिंग वाहन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा. घटना की सूचना पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बिलपांक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details