मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के सर्वश्रेष्ठ रेल मंडलों में दूसरे नंबर पर रतलाम, डीआरएम ने जताई खुशी - मध्यप्रेदश रेलवे समाचार

देश के 68 रेल मंडलों में परफॉर्मेंस के आधार वाली रैंकिंग में रतलाम रेल मंडल इस बार दूसरे स्थान पर आया है, डीआरएम सुनकर ने इस उपलब्धि को सारे रेलकर्मियों की मेहनत का नतीजा बताया है.

रतलाम रेल मंडल

By

Published : Aug 23, 2019, 3:59 AM IST

रतलाम। देश के सर्वश्रेष्ठ रेल मंडलों में एक बार फिर रतलाम रेल मंडल ने जगह बनाई है. देश के 68 रेल मंड़लो में परफॉर्मेंस के आधार पर रतलाम रेल मंडल को दूसरा स्थान मिला है, जबकि त्रिवेंद्रम नंबर एक पर काबिज है. मुंबई में आयोजित रेलवे बोर्ड और रेलमंत्री कि चार माह वाली समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा हुई है.

सर्वश्रेष्ठ रेल मंडलों में दूसरे नंबर पर रतलाम
जानकारी के मुताबिक 50 से ज्यादा बिंदुओं पर देश के सभी 68 रेल मंडलों की परफार्मेंस को परखा गया है .जिसमें रतलाम रेल मंडल दूसरे स्थान पर है. सफाई, रेवेन्यू जनरेशन, ट्रेनों के परिचालन, संरक्षा, हेरीटेज ट्रैन सहित 50 से ज्यादा अंडर ब्रिजों के समय से पहले निर्माण कि बदौलत रतलाम रेल मंडल ने ये स्थान पाया है.

रतलाम रेल मंडल की इस उपलब्धि पर डीआरएम आरएन सुनकर ने खुशी जाहिर की और इस उपलब्धि को सारे रेलकर्मियों की मेहनत का नतीजा बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details