रतलाम। देशभर में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए भारतीय रेलवे में भी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रतलाम रेल मंडल में किए जा रहे प्रयासों पर DRM विनीत गुप्ता ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए रतलाम रेल मंडल ने पहले से ही कोशिशें शुरू कर दी थी. जानें क्या-क्या की हैं रतलाम रेल मंडल ने तैयारियां.
- यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति किया जा रहा जागरूक.
- ट्रेनों के कोचों को किया जा रहा सैनिटाइज.
- एसी कोच में कंबल नहीं देने और पर्दे हटाने का काम किया गया पूरा.
- यात्रियों को एसी कोच में नहीं महसूस हो कंबल की जरूरत, इसके लिए तापमान को 25 डिग्री पर रखा जा रहा स्थिर.
- जनरल कोच में भी सफाई की पर्याप्त व्यवस्था.
- स्टेशन और ट्रेनों की सफाई पर विशेष ध्यान.
- रतलाम रेल मंडल के 100 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट दर में की गई बढ़ोत्तरी.
- प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रूपए से बढ़ाकर की गई 50 रुपए.