मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रतलाम रेल मंडल, सफाई के साथ ही सेनेटाइज हो रहीं ट्रेनें - डीआरएम विनीत गुप्ता

रतलाम रेलवे मंडल कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है ये बात रतलाम डीआरएम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही. ट्रेनों में सफाई के साथ साथ सेनेटाइज किया जा रहा है.

Ratlam Railmand ready to fight Corona
कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रतलाम रेलमंडल

By

Published : Mar 18, 2020, 4:17 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 7:42 AM IST

रतलाम। देशभर में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए भारतीय रेलवे में भी युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. रतलाम रेल मंडल में किए जा रहे प्रयासों पर डीआरएम विनीत गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की साथ ही उन्होंने जनता से रेल के जरिये कम से कम यात्रा करने की अपील की है.

कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रतलाम रेलमंडल

डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए रतलाम रेल मंडल ने पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए थे. जिसमें स्टेशनों और ट्रेनों की सफाई से लेकर यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक करने जैसी गतिविधियां शामिल है. उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेनों के कोचों को सैनिटाइज करने के साथ ही एसी कोच में कंबल नहीं देने और पर्दे हटाने का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं यात्रियों को कंबल की आवश्यकता नहीं लगे इसके लिए एसी कोच के तापमान को 25 डिग्री पर स्थिर रखा जा रहा है.

डीआरएम ने बताया कि कोरोना इफेक्ट के चलते रतलाम रेल मंडल में आरक्षित टिकटों की बुकिंग में 40% तक की कमी आई है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही वह ट्रेन से यात्रा करें और स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ बढ़ाने से भी बचें. स्टेशनों पर भीड़ इक्कठी ना हो इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details