मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ratlam Protest: सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट के बाद वर्ग विशेष का हंगामा, पुलिस के सामने 'सर तन से जुदा' के नारे

रतलाम में सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विशेष वर्ग के लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी के सामने हंगामा किया. इस दौरान कुछ लोगों ने 'सर तन से जुदा' के नारे भी लगाए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बड़ी मुश्किल से शांत किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

controversial slogans raised
सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट के बाद वर्ग विशेष के लोगों का हंगामा

By

Published : Aug 10, 2023, 1:14 PM IST

सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट के बाद वर्ग विशेष के लोगों का हंगामा

रतलाम।शहर में किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट की. इस मामले को लेकर बुधवार देर रात विशेष वर्ग के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और पुलिस चौकी का घेराव किया. प्रदर्शनकारी आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ही 'सर तन से जुदा' के नारे लगाए. बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर किसी लड़की की आईडी से ये पोस्ट की गई. ये पोस्ट एक समुदाय के खिलाफ है.

पुलिस चौकी के सामने भीड़ जमा :जैसे ही इसकी जानकारी विशेष समुदाय के लोगों को मिली तो वे जमा हो गए. शहर की हाट की चौकी इलाके में देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. इस समुदाय के लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. ये विवादास्पद पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है. पोस्ट में एक समुदाय विशेष के संदर्भ में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. इसकी जानकारी मिलते ही विशेष वर्ग के लोगों में आक्रोश भड़क गया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी पहुंच गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

आपत्तिजनक नारेबाजी हुई :प्रदर्शनकारी इस दौरान जमकर नारेबाजी करते रहे. इसी दौरान कुछ लोगों ने आपत्तिजनक नारे भी लगाए. मामले की सूचना मिलते हुए बड़ी तादाद में पुलिस दल और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों की समझाइश दी. इसके बाद काफी देर बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश खाखा का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है. इसकी वजह से एक वर्ग आक्रोशित हो गया. पुलिस ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. रतलाम जिले के थाना डीडी नगर में 295 ए में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details