रतलाम। रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर रतलाम पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. लॉकडाउन तोड़ने वालों से सख्ती से अब पुलिस सख्ती से निपट रही है. जहां लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
रतलाम में 12 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, एसपी ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश
रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है. जिसको देखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन में रतलाम पुलिस सख्त
दरअसल रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है. जिसके बाद जिले में चार ग्रामीण क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए है, लेकिन लोगों द्वारा कंटेनमेंट सीमा का उल्लंघन लगातार किया जा रहा था. जिसके बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक ने नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है.