रतलाम। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सफाया अभियान में रतलाम पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. अवैध हथियारों के रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए हथियारों में दो देसी कट्टे, चार पिस्टल, एक मैगजीन और पिस्तौल बनाने का सामान है. खास बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में से चार युवक स्टेटस सिंबल के लिए अवैध पिस्टल साथ रखते थे. आरोपियों से पूछताछ में धार और बड़वानी जिले के दो अवैध हथियार बनाने वाले बदमाशों को भी पकड़ने में सफलता मिली है.
रतलाम पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सफाया, 6 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त - मैगजीन
ऑपरेशन सफाया के तहत रतलाम पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. अवैध हथियारों के रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ऑपरेशन सफाया के तहत पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
रतलाम पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन सफाया अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों से अवैध हथियार जब्त किए हैं. रतलाम पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सफाया में अब तक 190 बदमाशों पर अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की जा चुकी है.
Last Updated : Nov 5, 2019, 7:35 AM IST