रतलाम। जिले में सूदखोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक अभियान चलाया है. पुलिस लाउडस्पीकर से ग्रामीण अंचलो में प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई है. जिसमें पुलिस की गाड़ी गली-मोहल्लों में घूमकर जनता को रतलाम एसपी का मोबाइल नंबर अनाउंस कर सूदखोरों की जानकारी देने के लिए प्रेरित कर रही है.
रतलाम पुलिस का ऑपरेशन शिकंजा, सूदखोरों पर की जा रही कार्रवाई
रतलाम पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सूदखोरी, जुआ, सट्टा और अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है.
रतलाम पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सूदखोरी, जुआ, सट्टा और अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पिछले कुछ समय से जिले में सूदखोरों की कई शिकायत रतलाम एसपी को मिल रही थी. जिस पर एसपी गौरव तिवारी ने अभियान चलाकर सूदखोरी पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. रतलाम एसपी गौरव तिवारी द्वारा चलाए जा रहे है इस अभियान को जनता का भी समर्थन मिल रहा है.
रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक छह सूदखोरों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो चुकी है. वहीं रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने जनता से अपील की है कि वो बिना डरे सूदखोरी करने वाले लोगों की जानकारी उन्हें उनके नंबर पर दे सकते हैं.