मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन मुस्कान के तहत रतलाम पुलिस ने लौटाए लाखों के गुम हुए मोबाइल - ऑपरेशन मुस्कान

रतलाम पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हो चुके मोबाइल ढूंढ कर उनके मालिकों को फोन लौटाए हैं.ब तक इस अभियान से करीब 35 लाख रुपए के मोबाइल जनता को वापस लौटाए हैं.

Police returned the lost mobile
पुलिस ने लौटाए गुम मोबाइल

By

Published : Oct 3, 2020, 7:46 PM IST

रतलाम। पुलिस इन दिनो ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हो चुके मोबाइल ढूंढ कर आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है. अब तक इस अभियान से करीब 35 लाख रुपए के मोबाइल जनता को वापस लौटाए गये हैं. रतलाम पुलिस ने आज भी 6 लाख रुपए के 40 मोबाइल उनके मालिकों को लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है.

रतलाम पुलिस ने चलाया अभियान

वहीं अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दीया और सेल्फी भी खिंचवाते नजर आए. रतलाम पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बीते 2 सालों में करीब 268 मोबाइल ढूंढकर आम जनता को लौटाए हैं. दरअसल अपने कीमती मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद लोग अपने मोबाइल गुम होने का आवेदन पुलिस को जरूर देते हैं लेकिन फोन मिलने की उम्मीद उन्हें कम ही होती है. लेकिन रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन मुस्कान चलाकर लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाने का अभियान शुरू किया था.

पुलिस ने लौटाए गुम मोबाइल

जिसमें अब तक करीब 35 लाख रुपए मूल्य के 268 मोबाइल फिर से रिकवर किए है. एसपी ने आज भी 600000 रुपए के करीब 40 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जिसमें आगे भी लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल साइबर सेल वापस लौटयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details