रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रतलाम पहुंचे. जहां उन्होंने जनता-जनार्दन को संबोधित करते हुए कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस को विकास का रोडमैप भी नहीं पता. कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं, डायलॉग फिल्मी हैं, घोषणाएं भी फिल्मी है और कांग्रेसियों का किरदार भी फिल्मी है. ऐसे में उनका पूरा सीन भी फिल्मी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दोनो शीर्ष नेताओं की कपड़ा फाड़ लड़ाई सीएम की कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि अपने-अपने बेटों के लिए है.''
कांग्रेस के नेता और घोषणाएं फिल्मी: पीएम मोदी ने कहा कि ''कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पीटीशन चल रहा है. अभी तो ये फिल्म का ट्रेलर है, पूरी फिल्म, असली पिक्चर और सिर फुटव्वल तो चुनावी नतीजों के बाद देखने को मिलेगा. कांग्रेस को जहां भी मौका मिला है वहां जनता के ही कपड़े फाड़े हैं. कुछ दिन बाद अपने कपड़े भी वो फाड़ेंगे. अभी तो कांग्रेस के नेता प्रैक्टिस कर रहे हैं. ये आपस में गुत्थम-गुत्था है और जहां भी इन्हे मौका मिला है ये जनता के कपड़े फाड़ देते हैं. कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है, मध्य प्रदेश का परचम लहराना उनके बस की बात नहीं.''