रतलाम। जावरा में युवती के साथ रेप कर आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर करोडों रुपय ऐंठन वाले आरोपी निशित बाफना ने सोमवार को जावरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने उसे 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी निशित 30 जुलाई से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए ईनाम भी घोषित कर रखा था. आरोपी निशित का कहना है कि जो भी आरोप लगाए है वे बेबुनियाद है.
आरोपी निशित बाफना ने किया सरेंडर यह है पूरा मामला
रतलाम के बड़ावदा निशित बाफना ने जावरा के व्यापारी की बेटी के साथ इंदौर के फाइव स्टार होटल में कई बार दुष्कर्म किया था. आरोपी निशित ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 1 करोड़ 35 लाख नकद, 3.5 किलो सोना और 15 किलो चांदी ऐंठ लिए थे. जब युवती के भाई को व्यापार के लिए पैसों की जरुरत पड़ी तो मामले का खुलासा हुआ था. पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस थाने में 30 जुलाई को शिकायत की थी. जिसके बाद से पुलिस निशित की तलाश कर रही थी.
5 स्टार होटल में दुष्कर्म, व्यापारी की बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, 3 करोड़ ऐंठे
इंदौर में एमबीए पढ़ने के लिए गई थी युवती
25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एमबीए की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी. वहां निशित उर्फ मयूर पिता डॉ. प्रदीप बाफना नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी. मार्च 2019 में निशित ने घर में युवती को अकेला पाकर कोल्ड्रिंग्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया फिर आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे. फिर इन फोटो, वीडियो के जरिए लड़की को धमकाया और रेप किया था. इसके बाद लगातार ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगा था.
घरवालों को तंत्र विद्या का बताकर तिजोरी से उड़ाए थे पैसे
युवती ने निशित के कहने पर अपने घरवालों को कहा कि सभी पैसे तिजोरी में रख देंगे तो पैसे डबल हो जाएंगे. युवती की बात मानकर घरवालों और रिश्तेदारों ने घर की तिजोरी में पैसे रख दिए. पैसे के साथ-साथ गहने भी तिजोरी में रख दिए. एक ओर घरवाले तिजोरी में पैसे रखते रहे, दूसरी ओर युवती पैसे निकालकर निशित को देती रही. युवती ने रुपए और गहने मिलाकर करीब 3 करोड़ रुपए निशित को दे दिए.
Bollywood में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
दो बच्चों का बाप है आरोपी निशित
आरोपी निशित बाफना शादीशुदा है. निशित के दो बच्चे भी है. वह रतलाम के बड़ावदा का निवासी है. निशित ने खुद को इंजीनियरिंग स्टूडेंट बताकर युवती से दोस्ती की थी.
बेबुनियाद है सभी आरोप- निशित
आत्मसमर्पण के कुछ देर बाद निशित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में निशित ने लड़की, परिजन और भाजपा के एक गुट के कुछ नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है. वीडियो में निशित ने बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि लड़की उसकी दोस्त है. तीन अन्य दोस्तों के साथ कई बार बाहर भी गई थी. लडकी तथा उसके पिता भाजपा नेताओं से पैसे लेकर 10 से 15 प्रतिशत में ब्याज पर चलाते थे. लड़की मेरी दोस्त थी तो मैंने भी 10 से 15 प्रतिशत में कुछ राशि उधार ली. इतना अधिक ब्याज नहीं चुका पाया तो फिर भाजपा नेताओं ने 4 करोड़ की मांग की.
आरोपी के कई दोस्त भी इस खेल में शामिल थे. युवती ने बाकायदा लाखो रूपए, बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जिसकी डिटेल उसने पुलिस में दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिससे कई अहम खुलासे होने कि उम्मीद है.
वीडी जोशी, थाना प्रभारी