रतलाम।शहर के एक होटल में अपने बेटे और बेटी को लेकर महिला रुकी. वह अपने बेटे को नौकरी ज्वाइन करवाने आई थी. होटल में रुकने के दौरान जब महिला बाथरूम में नहा रही थी तो होटल के वेटर ने रोशनदान से उसका वीडियो बनाने की कोशिश की. ऐसा करते देख महिला ने देख लिया. शोर मचाने पर वेटर को पकड़ लिया गया. पुलिस ने वेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार नई दिल्ली निवासी एक युवक की नौकरी रतलाम में लगी है. उसी की ज्वाइनिंग कराने उसकी मां यहां आई थी.
महिला ने वीडियो बनाते देख लिया :इन लोगों ने रतलाम के डाट की पुलिया स्थित सागर होटल में रूम बुक किया. ये लोग मंगलवार को ही रतलाम पंहुचे थे. बुधवार दोपहर जब महिला स्नान करने के लिए बाथरुम में गई तो होटल के एक वेटर ने चोरी छुपे उसका वीडीयो बनाने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान महिला को इसका आभास हो गया और उसने शोर मचाया. महिला का शोर सुनते ही वेटर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. होटल के दूसरे स्टाफ को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने भी वेटर की जमकर धुनाई की.