मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sadhvi Prachi: साध्वी प्राची की लड़कियों को सलाह, पर्स में लिपस्टिक की जगह रखें चाकू - साध्वी प्राची का लिपस्टिक पर बयान

रतलाम पहुंचीं संत साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बेटियों को पर्स में चाकू रखने की सलाह दी है. साथ ही मौलाना मदनी के बयान पर साध्वी प्राची ने पलटवार किया है.

sadhvi prachi advice to girl
साध्वी प्राची की लड़कियों को सलाह

By

Published : Feb 15, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 12:59 PM IST

साध्वी प्राची की लड़कियों को सलाह पर्स में रखें चाकू

रतलाम। इन दिनों कथावाचक देशभर में लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. बुधवार को रतलाम के आलोट पहुंची संत साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है. साध्वी प्राची ने लड़कियों को पर्स में लिपस्टिक के बजाय चाकू रखने की सलाह दी है. हाल ही में अपने बयान को लेकर विवादों में आए मौलाना मदनी के ओम् और अल्लाह के बयान पर पलटवार करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि "मदनी को हिंदू धर्म की ABCD नहीं मालूम." मूलतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली साध्वी प्राची आलोट में अनादि कल्पेश्वर दर्शन करने पहुंची थीं.

ऋतेश्वर महाराज के बाद साध्वी प्रज्ञा ने उठाई सनातन बोर्ड की मांग, हिंदुओं के हित में लगे मंदिरों का पैसा

मदनी के बयान पर पलटवार: आलोट पहुंची संत साध्वी प्राची धरोला स्थित अनादि कल्पेश्वर के दर्शन कर भगवान का जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने साध्वी को मंदिर के इतिहास से भी रूबरू करवाया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए साध्वी प्राची ने मदनी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको हिंदू धर्म की ABCD भी नहीं पता है. मदनी जैसे लोगों ने सन् 1947 में देश का बंटवारा करवाया था और कहा था कि हम हिंदुओं के साथ नहीं रहेंग. प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा.

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का आरोप, प्रलोभन देकर होता है धर्म परिवर्तन, मदर टेरेसा ने भी यही किया

लिपस्टिक नहीं पर्स में रखें चाकू:साध्वी प्राची ने लड़कियों को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि अपनी बेटियों को बचाने के लिए कट्टर संस्कार देने पड़ेंगे. मै तो कहूंगी पर्स में लिपस्टिक की जगह चाकू रखना चाहिए, जेहादी गर्दन उतारने पर उतारू हों उससे पहले वह उसकी गर्दन उतार दें. इस दौरान प्राची ने कहा सन्तो की देश को जरूरत है उनका सम्मान कीजिए. बता दें कि संत साध्वी प्राची अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं और एक बार फिर से उन्होंने ये बयान दे दिया है जिसको लोकर चर्चा तेज हो गई है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details