मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gujarat CM Ratlam Visit: एमपी चुनाव की सरगर्मी के बीच रतलाम पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, डबल इंजन सरकार के गिनाए फायदे - रतलाम पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

एमपी में चुनावी राजनीति प्रचार प्रसार के दौर में है. यहां प्रदेश में कई राज्यों से पार्टियों के स्टार प्रचारक और कद्दावर नेता पहुंच रहे हैं. ऐसे ही सतना में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहुंचे. जहां उन्होंने डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाए. पढ़ें रिपोर्ट...

Bhupendra Patel, Gujarat CM
भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 10:57 PM IST

रतलाम। मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति में प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. यहां कई बड़े स्टार प्रचारक पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में गुजरात के मुख्यमंत्री रतलाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में राज्य सरकारों को केंद्र से अधिक धन मिलता है. इसके अलावा उन्होंने डबल इंजन सरकार के खासियत के बारे में जमकर अपनी बात रखी.

क्या बोले गुजरात के मुख्यमंत्री: "डबल इंजन" सरकार का लाभ यह है कि संबंधित राज्य को केंद्र से अधिक धन मिलता है. जिसका उपयोग विकास गतिविधियों के लिए किया जा सकता है. पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत, श्रेष्ठ भारत में विश्वास करते हैं. सभी राज्यों का विकास करने के इच्छुक हैं. मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'डबल इंजन' सरकार में हर गांव में पीने का पानी और बिजली पहुंचाई जा सकती है. अच्छी सड़कें बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें...

उन्होंने कहा कि मप्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या पांच से बढ़ाकर 25 कर दी है. इससे राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए डॉक्टर तैयार होंगे. पटेल ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू से "बेमिसाल" बन गया है. उन्होंने कहा, "राज्य का बजट 23,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.40 लाख रुपये हो गई. जो भाजपा सरकार के तहत संभव हुआ।" एमपी की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details