रतलाम। मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति में प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. यहां कई बड़े स्टार प्रचारक पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में गुजरात के मुख्यमंत्री रतलाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में राज्य सरकारों को केंद्र से अधिक धन मिलता है. इसके अलावा उन्होंने डबल इंजन सरकार के खासियत के बारे में जमकर अपनी बात रखी.
क्या बोले गुजरात के मुख्यमंत्री: "डबल इंजन" सरकार का लाभ यह है कि संबंधित राज्य को केंद्र से अधिक धन मिलता है. जिसका उपयोग विकास गतिविधियों के लिए किया जा सकता है. पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत, श्रेष्ठ भारत में विश्वास करते हैं. सभी राज्यों का विकास करने के इच्छुक हैं. मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'डबल इंजन' सरकार में हर गांव में पीने का पानी और बिजली पहुंचाई जा सकती है. अच्छी सड़कें बन सकती हैं.