मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम के बिजली विभाग के ऑफिस परिसर में लगी भीषण आग, कबाड़ में रखे ट्रांसफार्मर जलकर खाक, दूर तक दिखीं लपटें - Madhya pradesh latest news

Fire Broke Out In Ratlam: रतलाम में आग लगने की खबर सामने आई है. यहां बिजली विभाग परिसर में घटना हुई है. फिलहाल इस पूरी घटना में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. मौके पर समय रहते दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी. इसके आग पर काबू पाया गया.

Ratlam News
रतलाम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 10:33 PM IST

रतलाम के बिजली विभाग में आगजनी का वीडियो

रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बिजली विभाग के ऑफिस परिसर में भंयकर आग लगने की घटना सामने आई है. हालांकि, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. इधर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंच गई. आग लगने के चलते कई ट्रांसफर जलकर खाक जरूर हो गए हैं. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर प्रशासन भी तुरंत पहुंच गया और हालात को कंट्रोल में किया. आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

शाम की घटना: जानकारी के अनुसार, रतलाम के बिजली विभाग के ऑफिस परिसर में रखे कबाड़ के ट्रांसफॉमर्स में आज शाम अचानक आग लग गई. चंबल कॉलोनी स्थित ऑफिस परिसर की यह घटना है. यह आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था. इस आग की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा कबाड़ के ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जल उठे.

ट्रांसफार्मस में ऑइल के चलते लगी आग: दरअसल ट्रांसफॉमर्स में ऑईल होता है और यह आईल आसपास फैला हुआ था. इसकी वजह से यह आग तेजी से आसपास के ट्रांसफार्मर तक फैल गई. आज की लपटें देख आसपास के लोग भी सकते में आ गए और इन लोगों ने तत्काल दमकल को घटना की सूचना दी. इसके बाद रतलाम नगर निगम से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणो का पता लगाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Nov 27, 2023, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details