रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बिजली विभाग के ऑफिस परिसर में भंयकर आग लगने की घटना सामने आई है. हालांकि, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. इधर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंच गई. आग लगने के चलते कई ट्रांसफर जलकर खाक जरूर हो गए हैं. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर प्रशासन भी तुरंत पहुंच गया और हालात को कंट्रोल में किया. आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
शाम की घटना: जानकारी के अनुसार, रतलाम के बिजली विभाग के ऑफिस परिसर में रखे कबाड़ के ट्रांसफॉमर्स में आज शाम अचानक आग लग गई. चंबल कॉलोनी स्थित ऑफिस परिसर की यह घटना है. यह आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था. इस आग की चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा कबाड़ के ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जल उठे.