रतलाम।जिले में होली के पर्व पर एक परिवार में उस समय मातम छा गया, जब तालाब में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. हादसा डेलनपुर गांव के बाहर एक खेत में हुआ, जहां सिंचाई के लिए बने प्लास्टिक के तालाब में पति, पत्नी और पत्नी के दो भाई डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही चारों को डूबते देखा, उनको बचाने की कोशिश की. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद रतलाम एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से चारों शवों को तालाब से बाहर निकाला है. बताया गया है कि मृतक दंपति की 1 माह पहले ही शादी हुई थी. पति अपनी ससुराल में पहली होली मनाने आया था. फिलहाल, औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
युवक की कुएं में डूबने से मौतःइंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में एक युवक जगदीश की कुएं में डूबने से मौत हो गई. वह बड़वानी का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, जगदीश बिजलपुर में कामकाज करने के लिए आया था. जिस जगह वह काम करता था, वहां एक कुआं बना है. जगदीश इसी कुएं में पानी और मछली देखने के लिए गया. जब वह कुएं में झांक रहा था तो अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया. काफी देर तक जब जगदीश घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी पूजा ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान पूजा ने जगदीश को कुएं में गिरा पाया.