मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ratlam News: रतलाम में होली पर छाया मातम, एक ही परिवार के 4 लोग तालाब में डूबे - इंदौर युवक डूबा

रतलाम में होली के पर्व पर डेलनपुर गांव में एक परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दूसरी ओर, इंदौर के बिजलपुर में रहने वाला एक युवक कुएं में झांकते समय पानी में जा गिरा. हादसे में उसकी जान चली गई.

Ratlam News
4 लोगों की डूबने से मौत

By

Published : Mar 8, 2023, 5:37 PM IST

रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी

रतलाम।जिले में होली के पर्व पर एक परिवार में उस समय मातम छा गया, जब तालाब में 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. हादसा डेलनपुर गांव के बाहर एक खेत में हुआ, जहां सिंचाई के लिए बने प्लास्टिक के तालाब में पति, पत्नी और पत्नी के दो भाई डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही चारों को डूबते देखा, उनको बचाने की कोशिश की. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद रतलाम एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से चारों शवों को तालाब से बाहर निकाला है. बताया गया है कि मृतक दंपति की 1 माह पहले ही शादी हुई थी. पति अपनी ससुराल में पहली होली मनाने आया था. फिलहाल, औद्योगिक थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

युवक की कुएं में डूबने से मौतःइंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में एक युवक जगदीश की कुएं में डूबने से मौत हो गई. वह बड़वानी का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, जगदीश बिजलपुर में कामकाज करने के लिए आया था. जिस जगह वह काम करता था, वहां एक कुआं बना है. जगदीश इसी कुएं में पानी और मछली देखने के लिए गया. जब वह कुएं में झांक रहा था तो अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया. काफी देर तक जब जगदीश घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी पूजा ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान पूजा ने जगदीश को कुएं में गिरा पाया.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

पुलिस ने दर्ज किया मामला:पूजा ने मामले की जानकारी जगदीश के मालिक को दी, जिसने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details