रतलाम। जिले के जावरा में निर्माणाधीन बाइक शोरूम में चौकीदार की हत्या के मामले में रतलाम पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी पिपलौदा थाना क्षेत्र के कुशलगढ़ गांव के हैं. आरोपी निर्माणाधीन शोरूम में करीब 8-10 दिन पहले काम करने आए थे, जिसके चलते उन्हें शेारुम के ऊपर रखे मोटर साइकलों की जानकारी पहले से ही थी. दोनों आरोपी चोरी करने शोरूम में पहुंचे, उसी दौरान उनका सामना चोकीदार से हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने चौकीदार की हत्या कर दी.
सोमवार को शहर थाने पर मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि फोरलेन पर निर्माणाधीन भवन के चौकीदार शंभु सिंह की हत्या कर दी, और शोरुम के ऊपर रखी 19 मोटर साइकिल में से 2 मोटर साइकिल चुराने का प्रयास किया, जिनमें से 1 बाइक ले जाने में बदमाश सफल हुए, वहीं दूसरी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए. हत्या के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार का इनाम दिया, इसके साथ ही आईजी ने भी टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
एएसपी ने बताया कि घटना जांच के दौरान थाना प्रभारी वीडी जोशी और उनकी टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो 15-17 मई की दरमियानी रात में 2 संदिग्ध व्यक्ति रिलायंस पेट्रोल पम्प पर मोटर साइकिल और बॉटल में पेट्रोल भरवाते और शोरुम के आसपास चक्कर लगाते दिखाई दिए, पुलिस ने बिल्डिंग के ठेकेदार और शोरूम संचालक को सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिस पर संदिग्ध युवकों में से एक की पहचान युनुस ऊर्फ सरफराज और अशफक निवासी कुशलगढ़ के रूप में की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.