रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सरसोदा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए मेहमानों को भोजन करना भारी पढ़ गया. वो इसलिए क्योंकि वे सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए और अब वे अपना अलग अलग जगह इलाज करा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले के ग्राम सरसोदा में एक शादी समारोह में भोजन करने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए, बीमार हुए लोगों को ढोढर के उप स्वास्थ्य केंद्र और जावरा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया. जहां डॉक्टर द्वारा फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है.
शादी का खाना खाकर बीमार हुए लोग: शादी समारोह में शामिल हुए लोगों ने बताया कि ''सभी ने शादी में भोजन किया, जिसके बाद अचानक तबीयत खराब होने लगी. लगभग 100 से ज्यादा लोगों की भोजन के बाद तबीयत बिगड़ी. कुछ लोगों ने मंदसौर में अपना इलाज कराया और कुछ लोग जावरा पहुंचे. वहीं, कुछ लोगों ने ढोढर में अपना इलाज कराया, बाकी लोग अपने-अपने घर चले गए थे.''