रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार तड़के एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में एक मकान भी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्लास्टिक फैक्ट्री में आग की सूचना लगते ही रतलाम जिले व आसपास की दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस और आसपास के निवासियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में दिया सहयोग. बताया जा रहा है की आग इतनी भीषण थी की उसकी चपेट में एक मकान भी आ गया था. जिसे प्रशासन ने खाली करवा दिया.
फैक्ट्री में लगी आग:रतलाम में आज एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थीं. रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिया की यह पूरी घटना है. आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इस अग्निकांड की वजह से फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. दरअसल इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के भंगार से प्लास्टिक के गोले बनाए जाते है और इन गोलों से प्लास्टिक के दाने बनाए जाते हैं.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू:बुधवार आज सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से आज की लपटे उठती देखीं. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस अग्निकांड की सूचना दी. आग की सूचना पर रतलाम नगर निगम सहित ईप्का फैक्ट्री की दमकल तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिश शुरू की. आग इतनी विकराल थी कि आसपास के क्षेत्रों से करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. साथ ही पास की फैक्ट्री से भी पानी लेकर इस आग पर बमुश्किल काबू पाया गया.