मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम जिला अस्पताल में चूहों का आंतक, अब तक कई लोगों को कांटा - रतलाम में चूहें

रतलाम जिला अस्पताल में चूहों की बढ़ती संख्या से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चूहें अब तक कई मरीजों और उनके परिजनों को कांट चुके हैं.

ratlam news
रतलाम जिला अस्पताल

By

Published : Jan 13, 2020, 1:45 PM IST

रतलाम। शहर के जिला अस्तपताल में चूहों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चूहों से अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि, अस्पताल में चूहों की संख्या बढ़ती जा रही है. वे कई लोगों को काट चुके हैं. जबकि चूहों से इन्फेक्शन का खतरा भी बना रहता है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है.

रतलाम जिला अस्पताल में चूहों का आतंक

अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन के पैर का अंगूठा चूहों ने कुतर दिया. जिसके पिता आईसीयू में भर्ती हैं. जो आईसीयू में ही नीचे फर्श पर सोया हुआ था. देर रात चूहों ने उसके अंगूठे में काट लिया. इससे पहले 5 अगस्त को भी आईसीयू में भर्ती एक मरीज के पैर के अंगूठों को चूहों ने काटा था. मामले में जब जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन से बात की गई, तो वे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि जल्द ही पेस्ट कण्ट्रोल का टेंडर जारी होगा, जिससे परेशानियां खत्म होंगी. लेकिन जिला अस्पताल में लगातार चूहों के काटने की घटनाएं लगातार सामने आने से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details