मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

31 मार्च को रतलाम जिले को किया गया टोटल लॉकडाउन, सीमाएं सील - Ratlam Complete Lockdown

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान अब रतलाम जिले के सीमावर्ती जिलों में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है, जिसमें रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने 31 मार्च को जिले को पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है.

ratlam-district-complete-lockdown-on-31-march
रतलाम

By

Published : Mar 30, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 6:11 PM IST

रतलाम। 6 दिनों से जारी लॉकडाउन के बाद रतलाम कलेक्टर ने 31 मार्च के दिन जिले को टोटल लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए है. वहीं जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. दरअसल सीमावर्ती जिले उज्जैन और बांसवाड़ा में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

रतलाम जिले को किया गया टोटल लॉकडाउन

31 मार्च को किए जाने वाले टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर की चुनिंदा दवाई और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी और लोगों को आकस्मिक चिकित्सा और दवाई के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी.

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि इस दौरान जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान दवाई की अधिकृत दुकानों और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी. गौरतलब है कि सीमावर्ती जिले उज्जैन और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद रतलाम में भी कोरमा का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसके चलते कलेक्टर ने पूर्ण डाउन के आदेश जारी किए हैं.

बहरहाल जिले को पूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश 31 मार्च के लिए जारी किए गए हैं, जिसके बाद सामान्य लॉकडाउन की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी.

Last Updated : Mar 30, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details