रतलाम।जिले में एक बेटे ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया. इस बेटे ने न केवल अपने पिता के साथ जमकर मारपीट की बल्कि उनकी 10 बीघा जमीन, जायदाद और नकदी तक हड़प ली, जिसके बाद न्याय की आस में बुजुर्ग दंपत्ति अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं, इस मामले पर प्रशासन ने बुजुर्ग दंपत्ति को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार ये मामला रतलाम के मावता गांव का है, जहां रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डेरा डाला है. दंपत्ति हाथों में तख्ती लेकर न्याय की आस में कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के शहर से बाहर होने की वजह से उनकी मुलाकात हो न सकी, जब मीडिया की नजर इन बुजुर्गों पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना कलेक्ट्रेट में मौजूद नायब तहसीलदार को दी, जिन्होंने इस बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत सुनकर कालूखेड़ा थाने को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बता दें पीड़ित का नाम पन्नालाल प्रजापति है जो कि जिले के मावता गांव के रहने वाले हैं.