रतलाम:जिले की सबसे बड़ी तहसील जावरा में इन दिनों चोर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. क्षेत्र में डीजल चोर गिरोह सक्रिय है. बीती रात एक ट्रक व ट्राले से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी करके बदमाश स्कॉर्पियो में भरकर रफूचक्कर हो गए. जावरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नगर के खाचरोद नाका निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई विजय जोशी ने बताया कि " हमारा एक ट्रक अन्ना ट्रक मंडी परिसर में तोल कांटे के पास रात 400 लीटर डीजल भराकर सुबह जाने ले लिए 11:30 बजे खड़ा हुआ था. उसमें ड्राइवर सुधाकर, पिता कर्पूर स्वामी, निवासी तमिलनाडु ट्रक के केबिन में सोया हुआ था. ड्राइवर सुबह 6 बजे उठा और ट्राले को स्टार्ट करने लगा तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई. उसने नीचे उतर कर देखा तो डीजल टैंक का लॉक टूटा हुआ मिला.
Ratlam Crime News: जावरा में डीजल चोर गिरोह हुआ सक्रिय, 2 वाहनों से चुराया सैकड़ों लीटर Diesel - डीजल चोर गिरोह सक्रिय
रतलाम के जावरा में डीजल चोरी का गिरोह सक्रिय हो गया है. खड़े ट्रक ट्रालों से सैकड़ों लीटर डीजल निकालकर बदमाश स्कॉर्पियो में ले गए. जावरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.
इंदौर से जुड़ी खबरें...
- Indore Crime News: धोखाधड़ी के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश
- Indore Crime : युवक ने पहली शादी छुपाकर दूसरी से लिए सात फेरे, पीड़ित महिला पहुंची पुलिस थाने
- Land Fraud Indore: जमीन की धोखाधड़ी मामले में सालों चली जांच, अब 10 दस लोगों पर FIR
पुलिस जांच में जुटी:डीजल टैंक टूटा देख तत्काल ड्रायवर ने डीजल को नापा और पाया कि तकरीबन 375 लीटर डीजल कम है. इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई. मंडी के पास महू-नीमच फोरलेन किनारे अनवर खान के ढाबे पर खड़े ट्रक से भी डीजल चोरी हुआ है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह चोरी कैद हो गई. कैमरे में चोरी करते हुए कई लोग साफ दिखाई दे रहे हैं. एक स्कॉर्पियो में आए 5 बदमाश ट्राले के टैंक से डीजल चुराते हुए और केन में भरकर स्कॉर्पियो वाहन में रखते नजर आ रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.