मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने कंटेनमेंट इलाकों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान

रतलाम के आलोट इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने कंटेनमेंट इलाके का निरीक्षण किया.

Ratlam Collector Ruchika Chauhan
रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान

By

Published : Jul 24, 2020, 2:34 PM IST

रतलाम।रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को आलोट विधानसभा क्षेत्र के कंटेनमेंट इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ SP गौरव तिवारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चौहान ने कांटेक्ट ट्रेसिंग और क्वॉरेंटाइन की जानकारी हासिल कर सैंपलिंग के बारे में दिशा-निर्देश दिए.

रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान

बता दें आलोट में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसके बाद कलेक्टर रुचिका चौहान, SP गौरव तिवारी और प्रशासनिक अमले के साथ पहुंची. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमितों के परिवार वालों से भी चर्चा की और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-सड़कों पर नहीं दौड़ रही हैं बसें, आर्थिक संकट से गुजर रहे ड्राइवर, कंडक्टर और संचालक
गौरतलब है कि आलोट क्षेत्र में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार शाम को सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद आलोट में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है. वहीं कायस्थ मोहल्ले में एक ही परिवार के 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

आलोट में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रतलाम जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 338 हो गई है. जिनमें से फिलहाल 82 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं राहत की बात यह है कि पॉजिटिव मिले मरीजों में से 249 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने की वजह से सात लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-शनिवार से भोपाल 10 दिनों के लिए लॉक, इन सुविधाओं की मिलेगी छूट, तो इनपर रहेगा प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details