मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम : कलेक्टर ने लॉकडाउन में रूके कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश - अधूरे पड़े सड़क निर्माण

रतलाम कलेक्टर ने नगर निगम के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधूरे पड़े कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

Ratlam Collector taking stock of works
कार्यों का जायजा लेती रतलाम कलेक्टर

By

Published : Jul 9, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 4:15 PM IST

रतलाम। कलेक्टर रूचिका चौहान नगर निगम के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंची. जहां निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा के साथ निगम अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के सभी निर्माण प्रोजेक्ट रुके हुए थे. जिन्हें लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू किया गया है.

कार्यों का जायजा लेती रतलाम कलेक्टर

कलेक्टर जब शहर के पावर हाउस रोड और न्यू रोड क्षेत्र में निर्माण का जायजा लेने पहुंची तो सड़क मलबा देखकर वे भड़क उठी. जिसके बाद ठेकेदार और निगमायुक्त को तत्काल मलबा हटवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आवारा पशुओं की वजह से हो रहे सड़क हादसों को लेकर कलेक्टर ने व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश जारी किए हैं.

अधूरे कामों को जल्द पूरा किया जाए

दरअसल, नगर निगम का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने निगम के प्रशासक पद का प्रभार ग्रहण करने के बाद सभी निर्माण और विकास कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए थे. जिसकी समीक्षा के लिए कलेक्टर आज नगर निगम के निरीक्षण पर पहुंची और अधिकारियों से सभी विभागों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली.

शहर में अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने और सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 9, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details