रतलाम। कलेक्टर रूचिका चौहान नगर निगम के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंची. जहां निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा के साथ निगम अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के सभी निर्माण प्रोजेक्ट रुके हुए थे. जिन्हें लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू किया गया है.
कलेक्टर जब शहर के पावर हाउस रोड और न्यू रोड क्षेत्र में निर्माण का जायजा लेने पहुंची तो सड़क मलबा देखकर वे भड़क उठी. जिसके बाद ठेकेदार और निगमायुक्त को तत्काल मलबा हटवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आवारा पशुओं की वजह से हो रहे सड़क हादसों को लेकर कलेक्टर ने व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश जारी किए हैं.