रतलाम। पूरे प्रदेश के साथ ही रतलाम में भी सोमवार से यात्री बसें सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. 4 महीनों से सुनसान पड़े रतलाम बस स्टैंड पर एक बार फिर बसों और यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है. हालांकि, सीमित संख्या में ही यात्री और बसें वहां पहुंची हैं. निजी बस संचालक यात्रियों को मास्क पहनकर ही यात्रा करने की हिदायत दे रहे हैं. बसों में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. लंबे समय से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी से जूझ रहे यात्री भी बस सेवा शुरू होने से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
रतलाम में भी बस सेवाएं शुरू, बस संचालक-यात्री कोरोना गाइडलाइन का रख रहे ध्यान - Ratlam Bus Service
रतलाम में सोमवार से बसों का संचालन शुरू हो गया है. इस दौरान बस संचालक यात्रियों को मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं. साथ बस में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद पड़ा था. अनलॉक के बाद भी टैक्स में छूट और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश के बस ऑपरेटर बस चलाने को तैयार नहीं थे, प्रदेश सरकार द्वारा राहत दिए जाने के बाद निजी बस ऑपरेटर यात्री बस सेवा शुरू करने को राजी हुए हैं. जिसके बाद सोमवार से रतलाम में भी यात्री बसों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिसके बाद बस सेवाओं से जुड़े ड्राइवर, कंडक्टर और बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाले ठेला संचालकों को भी राहत मिली है.