रतलाम। जावरा सर्किट हाउस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लगातार अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. दुनिया का हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर विश्वास बना हुआ है. कांग्रेस के नेता अप्रासंगिक हो गए हैं इसलिए अनाप-शनाप कुछ भी बोलते हैं, इनको होश नहीं रहता है कि क्या बोल रहे हैं. यह सिद्ध करता है कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है. मध्यप्रदेश और देश के अंदर भी लोग इसे ढूंढते रह जाएंगे.''
गरीबों के हित के लिए काम कर रही भाजपा: वीडी शर्मा ने राज्य में एंटी इंकम्बेंसी के सवाल पर कहा कि ''एंटी इंकम्बेंसी वहां होती है जहां सरकार काम नहीं करती है. गुजरात के अंदर 27 साल बाद 182 में से 156 सीटें आई हैं. मध्यप्रदेश के अंदर गरीब जनता के लिए, उनके हितों के लिए सरकार अथक मेहनत के साथ काम कर रही है. 15 महीने में कमलनाथ ने हर गरीब का हक और अधिकार छीन लिया था. गरीब कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया था. आज पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में हर गरीब का जीवन बदलने का काम एक अभियान के रूप में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है."